पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में डीजे की धुन पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद में सात माह के मासूम की मौत हो गई। घटना रुपौली थाना के ग्वालपाड़ा गांव की है। दरअसल, शादी सामारोह में बुलाये गए डीजे पर अश्लील गाना बजाने और डांस करने को लेकर कुछ लड़कों में आपसी झड़प हो गई। वहीँ, बीच बचाव करने गई महिला के हाथ से उसका मासूम किसी तरह से छूटकर जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस तरह से मामूली विवाद पर मासूम की मौत से हर कोई हैरान है।
घटना में सम्बन्ध में मृतक के नाना शंकर मंडल ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी थी। इस शादी समारोह में उनकी बेटी अपने सात माह के मासूम बच्चा के साथ रस्म अदायगी के लिए स्कूल के पास गई थी, जहां डीजे पर अश्लील गाना बजाने के लिए गांव के ही रितु राम समेत कुछ लड़के दबाव दे रहे थे और अश्लील डांस कर रहे थे। इस दौरान जब उसका भाई मना करने गया तो रितु राम और अन्य लड़के उसके साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव में बहन गई तो उनलोगों ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की, जिस कारण उनके सात माह का मासूम बेटा गोद से नीचे गिर गया और घायल हो गया। आनन फानन में उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि शादी सामारोह में डीजे बजाने को लेकर धक्का मुक्की हुई थी, वहीँ बीच बचाई में गई महिला की 7 माह का मासूम गोद से नीचे गिर कर घायल हो गया था। इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मासूम की मां जूली देवी ने लिखित आवेदक देकर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है। पुलिस छानबीन कर रही है बहुत जल्द सभी को पकड़कर उचित कार्रवाई की जायेगी। वहीँ, घटना के बाद से मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।