बक्सर में एक कैदी का पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पत्र के मजमून के अनुसार यह बक्सर सेंट्रल जेल के एक कैदी का है जो जो पत्नी को गायब करने और दहेज प्रताड़ना में 13 वर्ष की सजा भुगत रहा है। वायरल होने के बाद बक्सर एसपी ने जांच का आदेश दिया है। वायरल पत्र में कैदी ने एक प्राइवेट विद्यालय के प्रिंसिपल और अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। पत्र में बताया गया है कि पत्नी घर छोड़कर चली गई जिसके कारण मुझे आजीवन कारावास हुआ।
वायरल पत्र में कैदी ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने अपना नाम बदलकर डीएवी स्कूल के एक शिक्षक से शादी कर ली है। लेकिन उसे गायब करने और दहेज प्रताड़ना के आरोप में सजा पाकर मैं अब भी जेल भोग रहा हूं। दरअसल जेल में एक दिन कैदी ने किसी के फोन में फेस बुक पर पत्नी की फोटो देखी। लेकिन उस फोटो में उसका कोई दूसरा नाम लिखा था। इसी के बाद उसका माथा ठनका।
कैदी के परिजनों द्वारा पता करने पर मालूम हुआ कि उसकी पत्नी डीएवी स्कूल के उसी टीचर के साथ रह रही है, जिसे उसकी मां ने एक बार घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसी के बाद से वह गायब हो गई थी और उसके परिवार वालों ने मेरे खिलाफ उनकी लड़की को गायब करने और दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया था। इसी के बाद मैं जेल में सजा भोग रहा हूं।
उधर, सेंट्रल जेल के सूत्र बताते हैं कि पत्र में जिस नाम का जिक्र है, उस नाम का कोई कैदी जेल में बंद नहीं है। इस तरह का पत्र जेल से कभी भी वायरल नहीं हो सकता। इस वायरल पत्र का आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि यह पत्र जेल से वायरल हुआ है।