दिवाली के अगले ही दिन 1 नवंबर को बिहार के लोगों को एलपीजी सिलेंडर वाला जोर का झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 62 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। आम आदमी को अब पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 2027 रुपये का भुगतान करना होगा। ताजा रेट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर अब 1802 रुपए में तो कोलकाता में 1911.50 रुपये में, मुंबई में 1754.50 में और चेन्नई में 1964.50 रुपये में मिला करेगा।
दिवाली-छठ पर महंगाई का झटका
राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो ताजा बढ़ोतरी करीब एक माह के बाद की गई है। इस बढ़ोतरी से होटल और रेस्टोरेंट जैसे व्यवसायों पर इस त्योहारी मौसम में काफी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे आम उपभोक्ता के खाने—पीने की वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी। खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ जायेंगे और छोटे ठेले—खोमचे वालों की बिक्री पर भी असर पड़ने की आशंका है।
पटना में नया रेट हुआ 2072 रुपए
ताजा बढ़ोतरी के बाद बिहार की राजधानी पटना में जहां 14.2 किलो वाला इंडेन का घरेलु LPG सिलेंडर 901 रुपए में ही मिल रहा है, वहीं 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2072 रुपए का हो गया है। पहले यह पटना में 2010 रुपए में मिल रहा था। लेकिन अब इसके मूल्य में 62 रुपए की वृद्धि कर दी गई है।