शराब की अवैध तस्करी से अकूत दौलत अर्जित करने के आरोप में आज बुधवार को ईडी की टीम ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मनित मुखिया के घर छापा मारा। यह छापेमारी मुजफ्फरपुर में सकरा प्रखंड के बिशनपुर बघनगरी मॉडल पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम मुखिया बबीता देवी के घर पर मौजूद दस्तावेज, बैंक खातों, प्रॉपर्टी डीड और अन्य वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अवैध शराब तस्करी से अर्जित काले धन के मामले में छापेमारी हो रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मुखिया बबीता देवी, उनके पति बबलू मिश्रा और देवर से पूछताछ की भी बात कही जा रही है।
बताया जाता है कि सुबह—सुबह ईडी की टीम ने मुखिया के घर पर दबिश दी। मुखिया और उनके परिजनों पर अवैध शराब तस्करी और उससे जुड़ी अवैध संपत्ति इकट्ठा करने की जानकारी मिली थी। मुखिया बबीता देवी के पति बबलू मिश्रा और उनके देवर पर पहले से ही शराब तस्करी से जुड़े कई मामले थाने में दर्ज हैं। उन पर यह आरोप है कि इसी धंधे के जरिए उन्होंने बड़े पैमाने पर संपत्ति अर्जित की है। ईडी टीम को यह भी जानकारी मिली है कि सरकारी फंड का गलत इस्तेमाल कर शराब के धंधे का विस्तार किया गया है। अब ऐसे तमाम आरोपों की जांच की जा जारी है। ईडी के अधिकारी मुखिया बबीता देवी, उनके पति बबलू मिश्रा और देवर से करीब साढ़े तीन घंटे से पूछताछ कर रहे हैं।
मुखिया बबीता देवी पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। लेकिन आज उनके दरवाजे पर केंद्रीय एजेंसी की दस्तक ने पूरे इलाके में राजनीतिक और सामाजिक चर्चा को गरमा दिया। करीब सुबह 6 बजे कई गाड़ियों में पहुंचे ईडी अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया। मुख्य द्वार से लेकर घर के हर हिस्से में सघन तलाशी शुरू हो गई। वारंट दिखाने के बाद ईडी की टीम घर के भीतर दाखिल हुई और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। ईडी की कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को मुखिया के घर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। स्थानीय सकरा थाना की पुलिस भी मौके पर तैनात किया गया है।