Patna : बिहार में विधान सभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में नेताओं के दावे और वादे का दौर चल पड़ा है। इसी क्रम में अपनी बिहार बदलाव यात्रा पर निकले राजनीतिककार से नेता बने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सारण के एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बड़ा चुनावी वादा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनसुराज की सरकार आते ही हर प्रखंड में एक नेतरहाट जैसा विद्यालय खोला जाएगा। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फ्री पढाई होगी और सरकार उसका भुगतान करेगी।
पीके ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोगों की चाहत तो है कि एक प्रखंड में काम से काम पांच विद्यालय खोला जाए, लेकिन ऐसा कर पाना फिलहाल संभव नहीं हो पायेगा। कारण कि इसके लिए हर साल करीब-करीब 15 से 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे जो कि बिहार से अभी उपलब्ध कराना मुश्किल है। लेकिन, एक विद्लय तो चलाया जा ही सकता है। उन्होंने कहा कि जब एक नेतरहाट विद्लय से करीब करीब 1500 से ज्यादा IAP-IPS बने हैं तो अगर बिहार में 5000 नेतरहाट जैसा विद्यालय होगा तो इसका क्या असर पड़ेगा समाज पर?
प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज की चाहत है कि बिहार में जो शिक्षा पर 7000 करोड़ रुपये का बजट है। उसका एक तिहाई हिस्सा बिहार के हर प्रखंड में नेतरहाट जैसा विद्यालय खोलने में खर्च किय जाय। लोगों को काफी नुकसान न हो इसका भी ख्याल रखते हुए 5 से 10 सालों में एक ऐसी व्यवस्था तैयार हो जाएगी, तब तक बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाया जायेगा और सरकार उसका भुगतान करेगी। मालूम हो कि गुरुकुल के तर्ज पर बने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के कई छात्र देश के सर्वोच्च पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीँ, इस विद्यालय से पढ़े हुए कई छात्र वैज्ञानिक और IAS-IPS बने हैं।