पटना : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को अनफिट बताते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा अधिकारियों की मदद से सरकार चलाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जेडीयू को आड़े हाथों लेते हुए उनके नेताओं को वक्फ संशोधन बिल फैसले का विरोध करने के लिए हिम्मत दिखाने की बात कही है।
दरअसल, किशनगंज में अंजुमन इस्लामिया ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश कुमार सीएम के लिए फिट नहीं हैं, चंद अफसर व्यवस्था को चला रहे हैं जिसे दिल्ली में बैठी सरकार और ब्यूरोक्रेट वहां से कंट्रोल कर रहे हैं।
वहीँ उन्होंने कहा कि अमित शाह जैसे लोग सरकार चला रहे हैं। नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं है। उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, आये दिन उनके हरकतों का कोई न कोई वीडियो सामने आता ही रहता है। वहीँ, पीके ने वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुसलमानों का वोट लेने वाले नेताओं को केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करने की हिम्मत दिखानी चाहिए।