पटना : बिहार विस चुनाव 2025 को लेकर हर पार्टी अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के संस्थापक कुशल राजनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार ने भी इस चुनाव में भाग्य आजमाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी हैं। इसको लेकर पीके ने भी अपनी प्रतक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी जैसा चाहेगी, वो वैसा करेंगे, चुनाव लड़ने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उनकी पार्टी जनसुराज इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि इस चुनाव में पीके नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।
पीके राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, मोतिहारी में मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार विधान सभा चुनाव 2025 लड़ने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वे विस चुनाव 2025 लड़ेंगे। वहीं, जब सीट को लेकर पूछा गए सवाल का जवाब देते हुए पीके ने कहा कि अभी सीट तय नहीं है। हालांकि, अभी तो आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। और मेरी तरफ से जनसुराज के एक कार्यकर्ता ने राघोपुर सीट के लिए मेरे नाम से आवेदन दिया है। आगे उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2025 बिहार के सारे विधान सभा सीट पर बिना किसी से गठबंधन किये चुनाव लड़ेगी।
सीएम की मेडिकल बुलेटिन जारी हो
वहीँ, सीएम नीतीश पर तीखा हमला करते हुए पीके ने कहा, ‘एनडीए ने अभी तक नीतीश कुमार को सीएम चेहरा डिक्लेयर नहीं किया है। अमित शाह और पीएम मोदी ने भी अभी तक इनके बारे में कुछ नहीं बोला है। इसलिए मेरा दावा है कि अब नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर कहा कि पिछले एक डेढ़ साल से तबीयत ख़राब होने की बजह से वो किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं। आगे पीके ने सीएम की मेडिकल बुलेटिन जारी करने की बात कही।