पटना : लोकसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में राजनीतिक दलों की फंडिंग को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पिछले दिनों जेडीयू ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर धन उगाही करने का आरोप लगाए थे। इसी का जबाव देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के जरिए धन अर्जित नहीं किया। ‘मैं ठेकेदार, सांसद और विधायक भी कभी नहीं रहा’ मुझ पर मां सरस्वती की कृपा है इसी के बदौलत सब कर पा रहा हूँ।
सत्तारूढ़ पार्टी जदयू को अड़े हाथ लेते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से लाता है। हां, ये सही बात है कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना, न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं IAS या IPS रहा। इसी कारण से मेरे पास पैसा नहीं हो ऐसी तो कोई बात नहीं। मुझ पर माँ सरस्वती की कृपा है, इसी से मैं इतना आगे बढ़ रहा हूँ।
वहीँ, पीएम मोदी को अड़े हाथ लेते हुए प्रशांत किशोर ने पूछा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा। बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा। बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। बिहार के लड़कों को भी पैसा कमाने का पूरा हक है। हमलोग भ्रष्टाचार के पैसे से फलने-फूलने वाले नहीं।