बाढ़ : जन सुराज पार्टी के बाढ जिला इकाई का गठन होने पर पर सभी नव चयनित पार्टी पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर और अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बाढ के मलाही में डिल्लू सिंह के नवनिर्मित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के बाढ जिला इकाई के गठन के पदाधिकारी की घोषणा पटना जिला प्रभारी एवं अवकाशप्राप्त भूमि उप समाहर्ता अनिल कुमार आर्य द्वारा किया गया।
जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार में जितनी पार्टी थी, वो व्यक्तिवाद, जातिवाद और सांप्रदायवाद शिकंजों से जकड़ा हुआ है,लेकिन जनसुरज पार्टी में ना तो कोई जातीवाद है,ना व्यक्तिवाद है और ना ही सांप्रदायवाद है इस पार्टी में सब बराबर हैं और बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना ही पार्टी का लक्ष्य है।
बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के चर्चित एवं जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि विशेष बात तो यह है कि जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर भी स्पष्टवादी और ईमानदार हैं और वे खुद सही समय पर ठोंस निर्णय लेते हैं।जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य मो० अरशद रहमान की भूमिका काफी सराहनीय है। उन्होनें कार्यक्रम में आये पार्टी के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा जन सुराज पार्टी में आस्था रखने बाले आगन्तुकों का स्वागत करते हुये जन सुराज पार्टी के सिध्दांतों और एजेंडों को गांव-गांव में पहुंचाने का अपील किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट