पटना : जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को आज पटना पुलिस ने गांधी मैदान से सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर ली है। प्रशांत किशोर शिक्षा और परीक्षा को मुद्दा बनाकर पिछले चार दोनों से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे छात्र-छात्राओं के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। वहीं, जनसुराज के समर्थकों का कहना है कि पटना पुलिस बर्बरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए जबरन उठाया गया है और पिछले पांच घंटे से पुलिस प्रशांत किशोर को पटना के आस पास घुमा रही है। उनका मेडिकल चेक-अप भी नहीं कराया गया है।दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70 वीं पीटी परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर छात्र-छात्राओं के साथ पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कर रहे थे। जहां से आज अहले सुबह पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले ली। और पिछले 5 घंटे से उन्हें पटना के आसपास एंबुलेंस में घुमा रही है। पुलिस उन्हें AIIMS में एडमिट नहीं करा पाई क्योंकि वहां जन सुराज के समर्थक भारी संख्या में जमा हो गए।
वहीं, जन सुराज पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर को नौबतपुर की तरफ से पुलिस मेडिकल जांच के लिए पटना लाया जा रहा है। PMCH या NMCH ले जाने की संभावना है। हालांकि, डीएम चंद्रशेखर ने पूर्व में कहा था कि पीके की मेडिकल जांच एम्स में करा दी गई है, उनका स्वास्थ्य ठीक है। बता दें कि प्रशांत किशोर के साथ पटना पुलिस ने धरने पर बैठे अन्य 50 से अधिक लोगों को भी हिरासत में लेकर उन्हें हरनौत जेल लेकर गई है।