बिहार में आधार कार्ड बनवाने या उसे अपडेट करने व त्रुटि सुधार के लिए आपको लंबे लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब डाकिया आपके दरवाजे पर आकर आधार भी बनाएगा, उसमें त्रुटि भी सुधारेगा और उसे अपडेट भी करेगा। आपको बस इसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। आप सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर अपने घर पर डाकिए को बुला सकते हैं। डाक विभाग द्वारा हर डाकिए को आधार निर्माण और सुधार के लिए मशीन उपलब्ध करा दी गई है। यही नहीं, उनको कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी भी दे दी गई है।
मुख्य डाक महाअधीक्षक ने ये कहा…
बिहार सर्किल के मुख्य डाक महाधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार यह बिहार में सरकार के सहयोग से की गई नई पहल है। उनका कहना है कि इस समय बिहार में कुल 535 आधार सेंटर काम कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य में स्टैटिक और मोबाइल सेंटर भी चलाए जा रहे हैं। मोबाइल सेंटर के माध्यम से आप अपार्टमेंट, स्कूल या किसी अन्य जगह पर आधार बनवाने के लिए कैंप भी लगवा सकते हैं।
लंबी लाइन की मुसीबतों से छुटकारा
हर घर डाकिए के जरिये आधार स्कीम के तहत अब नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनवाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब डाकिया घर आकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे और साथ ही हर आयु वर्ग के लोगों की आधार त्रुटियां भी सही कराई जा सकेंगी। इस सेवा को पाने के लिए आपको न्यूनतम 50 रुपया शुल्क देना होगा।