बिहार में बढ़ी हुई चुनावी सरगर्मियों के बीच आज शनिवार को पटना में ‘जंगलराज 15 सालों के 15 कांड’ नाम से एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लालू-राबड़ी शासनकाल के 15 घोटालों और नरसंहारों का उल्लेख है। पोस्टर में तेजस्वी यादव अपने पिता लालू से आगे दौड़ते दिख रहे हैं। बिहार में चुनाव से पहले छिड़े पोस्टर वॉर में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर पर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का 15 साल के कार्यकाल में हुए मामलों की पूरी सूची छापी गई है।
पोस्टर में लालू—राबड़ी शासन के दौरान बिहार में हुए 15 कांडों का जिक्र किया गया है। लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीरों वाले इस पोस्टर में लिखा है कि ‘जंगलराज 15 सालों के 15 कांड’। इसमें कुछ पुराने मुद्दों का जिक्र है। मियांपुर नरसंहार, चंपा विश्वास कांड, चारा घोटाला, दवा घोटाला, बाढ़ राहत राशि घोटाला, ऐसे ही तकरीबन 15 मुद्दों का जिक्र किया गया है। बिहार की सियासत में इस तरह के पोस्टर वॉर नई बात नहीं है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणियों और परिवार को निशाना बनाना चुनावी माहौल को और तनावपूर्ण बना रहा है। बीते दिनों बिहार में विभिन्न आयोगों के गठन में एनडीए से संबंधित राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के दामाद की जिस प्रकार एंट्री हुई है, उस पर राजद ने भी कई पोस्ट शहर की चौक चौराहों पर लगाए हैं।
इस नए पोस्टर की एक खास बात यह है कि इसपर लगी तस्वीर में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दौड़ लगाते दिख रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव अपने पिता से आगे दौड़ते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सबसे पहले मियांपुर नरसंहार का जिक्र है। इसके बाद चंपा विश्वास कांड के बारे में बताया गया है। तीसरे नंबर पर चारा घोटाला है। इसी तरह से चौथे नंबर पर दवा घोटाला और पांचवें नंबर पर बाढ़ राहत राशि घोटाला है। तेजस्वी के अपने पिता से तेज दौड़ने की बात यह संकेत है कि ऐसे कांडों में सत्ता पाने के बाद तेजस्वी अपने पिता लालू को भी मात दे देंगे। पोस्टर के नीचे में तीन नेताओं तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और राहुल गांधी की तस्वीर है। इस तस्वीर के नीचे लिखा है- ‘भक बुड़बक’। हालांकि इस पोस्टर को किस राजनीतिक दल या संगठन ने जारी किया है, इसका कोई जिक्र नहीं है।