मुजफ्फरपुर में पॉलिटेक्निक की एक छात्रा ने सत्र की लेटलतीफी और सेमेस्टर परीक्षा में कम नंबर आने से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया जिससे विवि और शिक्षक संस्थानों में हड़कंप मचा हुआ है। सारण की रहने वाली छात्रा ने मुजफ्फरपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की छत से कूद कर अपनी जान दे दी। छात्रा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी और पिछले कुछ दिनों से सत्र लेट होने और एक सेमेस्टर के रिजल्ट में कम नंबर आने से वह काफी हताश थी।
पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल की छत से कूदी
सूचना के बाद बेला इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित हॉस्टर पहुंच पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बेला थानाक्षेत्र स्थित महिला पॉलिटेक्निक में सारण के सोनपुर की रहने वाली 17 वर्षीय अंजली कुमारी सेकंड सेमेस्टर में पढ़ाई कर रही थी। उसके साथी छात्राओं ने बताया कि सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें उसे एक सब्जेक्ट में क्रॉस लग गया था। इससे वह काफी परेशान थी। इसी हताशा में उसने महिला छात्रावास की चौथी मंजिल से छलांग लगा खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार छात्रावास के गार्ड ने धम्म की तेज आवाज के बाद हॉस्टल के पीछे नाली में देखा तो उसे वहां लड़की का शव दिखा। जिसके बाद उसने शोर मचाया और हॉस्टल की संचालिका को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने छात्रा के कमरे की तलाशी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।