बिहार में ठंड अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है और राजधानी पटना सहित कई शहरों में आम लोगों की सांस उखड़ने लगी है। प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ाता चल जा रहा है। राजधानी पटना में आज मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 330 के भी पार पहुंच गया है। जबकि गंगा उस पार के शहर हाजीपुर में यह 400 के खतरनाक स्तर को छू रहा है। पटना के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स आज सुबह 320, राजा बाजार क्षेत्र में 325 तथा डाक बंगला क्षेत्र में 330 के उपर तक पहुंच गया है।
मानक से कई गुना बढ़ा गया पीएम 10 कण
चिंता की बात यह है कि अभी ठंड की बस शुरुआत हुई है और अभी से ही AQI बिहार के शहरों में मानक से 3 से लेकर 5 गुणा तक पहुंच गया है। उस पर भी इसमें लगातार इजाफे का ट्रेंड देखा जा रहा है। यानी ठंड बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में यह और भी खतरनाक होता जाएगा। राजधानी पटना में लगातार हवा में धूल कण की मात्रा मानक से ज्यादा हो रही है। राजधानी पटना में हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से लेकर 5 गुना ज्यादा हो गया है। जबकि हवा में पीएम 2.5 कण की मात्रा भी मानक से काफी ज्यादा हो गई है। इसे बहुत ही खराब हवा माना जाता है और श्वांस रोग से परेशान लोगों के लिए यह जानलेवा है।
हाजीपुर और अन्य शहर भी प्रदूषण से बेदम
बिहार के बाकी शहरों में तो हालात और बेकाबू हो रहे हैं। पटना से सटे हाजीपुर में AQI 400 के करीब है। यह AQI बेहद की खराब श्रेणी में आता है। ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल ठीक नहीं मानी जाती। इस स्तर तक बढ़े प्रदूषण के कारण अस्थमा रोगियों की परेशानी बढ़ गयी है और कई लोगों को आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बिहार के विभिन्न जिलों के AQI के बारे में बताया है कि सुबह नौ बजे राजधानी पटना का AQI 330 दर्ज किया गया। वहीं हाजीपुर में AQI 396 है।
राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो सुबह नौ बजे मुजफ्फरपुर के बुद्धा कॉलोनी के पास AQI 323 दर्ज किया गया है। अररिया जिले में खराब श्रेणी में हवा का स्तर है। यहां AQI 206 दर्ज किया गया है। बेतिया में वायुगुणवत्ता सूचकांक 276 दर्ज किया गया तो बिहारशरीफ में AQI 207 दर्ज किया गया। बक्सर में सुबह नौ बजे AQI 220 तो छपरा में 203 दर्ज किया गया है।