आरजेडी नेत्री बीमा भारती के पटना स्थित सरकारी आवास पर आज मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा। पूर्णिया की रूपौली थाना पुलिस बीमा के आवास पर उनके बेटे को पकड़ने गई थी। बीमा भारती के बेटे पर एक व्यवसायी की हत्या करने की सुपारी देने का आरोप है। लेकिन जब पुलिस को वहां बीमा भारती का बेटा नहीं मिला तो उनसे उसे आते ही थाने भेजने की ताकीद कर छापेमारी टीम लौट गई।
बीमा भारती भड़की, परेशान करने का लगाया आरोप
बीमा भारती के बेटे पर रंगदारी मांगने और हत्या करने के लिए सुपारी देने का आरोप है। पुलिस के इस तरह घर में घुसने पर बीमा भारती काफी नाराज हुईं। उन्होंने पुलिस से कहा कि उनका बेटा थाना चला जाएगा। वहीं पूछताछ कर लीजिएगा। सरकार में नहीं हैं तो अचानक से सरकारी आवास में घुसकर आप लोग एक महिला को परेशान करिएगा।
क्या है बीमा के बेटे पर आरोप का मामला
रुपौली थानांतर्गत भवानीपुर में बीते दो जून को एक व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। इस मामले में आरजेडी नेता बीमा भारती के बेटे राजा कुमार पर आरोप लगा कि उसने व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी। कल सोमवार को इस मामले में पुलिस ने एक शूटर और लाइनर को गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया। अब पुलिस इस मामले में बीमा भारती के बेटे से पूछताछ करना चाहती है। गिरफ्तार शूटर ने पुलिस से पूछताछ में ये बताया कि व्यवसायी की हत्या के लिए उसे रुपौली से पांच बार की विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा ने पांच लाख की सुपारी दी थी।