उत्तर प्रदेश के संभल में दिनदहाड़े बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई है। 70 वर्षीय वरिष्ठ नेता अपने घर में बैठे थे, जब बाइक सवार तीन युवक अचानक घर में घुसे और उनसे जबरदस्ती बातचीत करने लगे। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा दिया और फरार हो गए। घटना संभल जिले के दबथरा गांव में घटी। उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है। कभी हिंसा की वजह से तो कभी मंदिर-मस्जिद विवाद की वजह से। लेकिन इस ताजा वारदात और इसे अंजाम देने के तरीके ने राजनीतिक गलियारे से लेकर पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया है।
CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश
घटना को अंजाम देने का आरोप तीन बाइक सवारों पर लगा है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के तौर पर इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। बता दें कि मृतक बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की पत्नी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। परिजनों ने बताया कि बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव को अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संभल के एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है और छापेमारी शुरू कर दी गई है। बीजेपी नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई तुरंत घटना स्थल का निरिक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवारों पर इंजेक्शन लगाकर हत्या करने की बात सामने आई है।
बीजेपी नेता के परिजनों ने उनको गंभीर हालात में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। गंभीर हालत को देखते हुए वहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन अलीगढ पहुंचते—पहुंचते रास्ते में उनकी मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। सड़क किनारे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि अलीगढ में डॉक्टरों का पैनल बीजेपी नेता का पोस्टमार्टम करेगा।