दारूबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है। छपरा और सीवान जिले में जहरीली दारू पीने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की आंख की रोशनी चली गई। वहीं 8—10 लोगों का अलग—अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में तो सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब वाला यह कांड सामने आया है। दोनों ही जिलों में वरीय अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं, जबकि इलाके में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है।
सीवान के भगवानपुर में कई की आंखें गईं
जहरीली दारू की पहली घटना सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र में घटी जहां तीन लोगों की मौत की खबर है। हालांकि जहरीली शराब से मौत की पुष्टि अभी प्रशासन की ओर से नहीं की गई है। यहां कौड़िया गांव में इन लोगों ने बीती देर रात को जहरीली शराब का सेवन किया था। यहां 8—10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से अधिकतर के आंखों से दिखाई नहीं दे रहा। सीवान के डीएम और एसपी जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं। आगे की तफसील का इंतजार है।
छपरा में एक की मौत, 5 से ज्यादा भर्ती
वहीं जहरीली शराब की दूसरी घटना छपरा के मशरख स्थित बराहीपुर गांव में घटी जहां इस्लामुद्दीन अंसारी, मुमताज अंसारी और शमशाद अंसारी ने कल रात में जहरीली शराब का सेवन किया। इनमें से इस्लामुद्दीन अंसारी की मौत हो गई जबकि मुमताज और शमशाद के आंखों की रोशनी चली गई। एक अन्य अस्पताल में भर्ती है जिसने बताया कि उन्होंने जहरीला तरल एक दुकान से खरीदा था। वहीं इलाजरत एक दूसरे युवक ने बताया कि उन्होंने बाजार से लाई गई देसी शराब पी थी। इन दोनों को भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा। जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे एएसपी ने बताया कि इन लोगों ने बताया कि नशीले पदार्थ का सेवन किया था। अब ये लोग खतरे से बाहर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्होंने बताया है कि इनके चचेरे भाई ने कोई तरल पेय पदार्थ लाकर दिया था। वह क्या था, इसकी हम लोग जांच कर रहे हैं।