प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय महत्वपूर्ण दौरे पर 29 और 30 मई 2025 को बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वे राजधानी पटना में एक मेगा रोड शो करेंगे और नये एयरपोर्ट टर्मिनल का उदघाटन तथा बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी बिहार के रोहतास में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पूरे राज्य में राजनैतिक रूप से अटकलों का बाजार काफी गरम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है,जिसके तहत सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं।राज्य सरकार ने कड़ी सुरक्षा की अभूतपूर्व इंतजाम के तहत यहां जुटने बाली काफिले की रूट और आसपास की ऊंची इमारतों की छतों पर भी जवान तैनात किये गये हैं।

पटना में व्यस्त कार्यक्रम और मेगा रोड शो
प्रधानमंत्री 29 मई की शाम लगभग 4:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे,इनमें पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उदघाटन तथा बिहटा में बनने वाले नये सिविल एन्क्लेव (एयरपोर्ट) का शिलान्यास शामिल है,जो बिहार के हवाई कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा।एयरपोर्ट से निकलने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी एक मेगा रोड शो में शामिल होंगे, जो पटना की सड़कों पर जनसैलाब के बीच गुजरेगा और यह रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़,पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचक, हड़ताली मोड़,पटना हाई कोर्ट होते हुये आयकर गोलंबर तक पहुंचेगा और अंततः बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर समाप्त होगा।तकरीबन 32 स्थानों पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी के साथ भब्य स्वागत किया जायेगा।इस मेगा रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं। हालांकि प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम पटना के राजभवन में करेंगे।
रोहतास में विकास परियोजनाओं की सौगात और विशाल जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज के लिये प्रस्थान करेंगे और यहां वे सुबह लगभग 10:00 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा इस जनसभा से प्रधानमंत्री बिहार के विकास और आगामी योजनाओं का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे।रोहतास में पीएम मोदी ₹48,520 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करके योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इन परियोजनाओं में नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनायें एनएच – 119A, एनएच – 319B, एनएच – 119D, बक्सर और भराउली के बीच गंगा पर नया पुल और रेलवे से संबंधित परियोजनायें शामिल हैं।ये परियोजनायें बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ ही आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
सुरक्षा का अभेद्य घेरा और पुलिस मुख्यालय का अलर्ट
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की व्यापक समीक्षा किया और सभी संबंधित अधिकारियों को सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के कई निर्देश दिये हैं।डीजीपी विनय कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं।सुरक्षा व्यवस्था में एंटी टेररिस्ट स्ट्राइक फोर्स की तैनाती की किये जायेंगे विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के रूट पर और आसपास की ऊंची इमारतों की छतों पर भी जवान तैनात रहेंगे तथा ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा एवं मेगा रोड शो के मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह,आईजी गरिमा मल्लिक,पटना एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई बड़े अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। विशेष शाखा और सुरक्षा शाखा भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से रोका जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सोशल मीडिया सहित कई प्रचार-प्रसार की धूम मची रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सोशल मीडिया सहित कई तरह की प्रचार-प्रसार की धूम मची रही।पीएम के बिहार दौरे की घोषणा होते ही भाजपा संगठन के विनोद ताबड़े,भजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,नितिन नवीन,ऋतुराज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन सहित कई शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर प्रचार-प्रसार किया और राज्य की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से राजनैतिक अटकलें तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से बिहार में राजनीतिक अटकलें काफी तेज हो गयी है,विशेषकर अब राज्य में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने बाला हैं और पीएम अपने इस दौरे में न केवल विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, बल्कि जनता से सीधा संवाद भी स्थापित कर आसन्न विधान चुनावों के लिये बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का हर संभव प्रयास भी करेंगे। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अलग-अलग मीडियाकर्मियों को जानकारी दी है कि संभवतः प्रधानमंत्री पुनः 20 जून,2025 को एक बार फिर बिहार का दौरा करेंगे,जिससे स्पष्ट है कि बीजेपी राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये पूरी तरह से सक्रिय है।
पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने पटना के महान 70 कि०मी०पर स्थित संगठन जिला ” बाढ़ ” से दर्जनों वाहनों का काफिला रबाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू, भाजपा ओवीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, महामंत्री संजय गिरी सहित दर्जनों वाहनों के साथ अनेकों भाजपाइयों का काफिला राजधानी पटना के लिये रबाना हुआ।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट