प्रधानमंत्री मोदी 29 मई 2025 को बिहार, बंगाल तथा सिक्किम का सघन दौरा करेगें। पीएम मोदी सबसे पहले सिक्किम जायेगें फिर उसके बाद पश्चिम बंगाल और फिर सबसे बाद में बिहार का दौरा करेंगें। पीएम मोदी पटना में एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करने के साथ ही राजधानी पटना में मेगा रोड शो करेगें। साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। 
पीएम मोदी के मेगा रोड शो कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये भाजपा संगठन के विनोद ताबड़े, भीखू भाई दलसनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह सहित कई प्रदेश नेता के अलावे राज्य के सभी जिलाध्यक्षों द्वारा तैयारियां की गई है।वहीं, पीएम के बिहार दौरे को लेकर राज्य के डीजीपी, पटना आयुक्त, डीएम तथा एसएसपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुये हैं।
जानकारी के अनुसार, पीएम सबसे पहले सिक्किम पहुंचकर “प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है” कार्यक्रम में भाग लेंगे और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन भी करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे वह पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे और बंगाल के अलीपुरद्वार में सिटी गैस वितरण परियोजना और कूचबिहार जिलों की आधारशिला रखेंगे फिर पीएम श्रीमोदी शाम 5:45 बजे बिहार का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी के इन राज्यों का कार्यक्रम
पीएम दो दिन के बिहार दौरे पर रहेगें तथा 29 मई को पटना में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज जायेगें, जहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।इसके पूर्व पटना में पीएम 1410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले बिहटा एयरपोर्ट के नये सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखने के साथ ही पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक उनके मेगा रोड-शो का भी कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्य के प्रायः सभी जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावे आमलोग काफी संख्या में शामिल होंगे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट