बिहार विधान सभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो बिहार के कई बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद भाजपा कार्यालय पहुँचकर बूथ सशक्तीकरण पर चर्चा करेंगे। इसकी जानकारी बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है। पीएम मोदी के आगमन पर स्वागत के लिए भाजपा पूरी तैयारी कर रही है।
पीएम मोदी दो दिन के दौरे में पटना, औरंगाबाद, गोपालगंज आदि को भी बहुत सारे सौगातें देंगे। 30 मई को औरंगाबाद जिलें में 29947.91 करोड़ की लागत से बनें सुपर थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास भी पीएम के हाथों होना सुनिश्चित हुआ है। यह प्लांट बिहार को 1500 मेगावाट बिजली प्रदान करेगा। इसके साथ ही गोपालगंज में बनने वाले बंजारी-हजियापुर रोड का निर्माण भी लगभग पूर्ण हो चुका है। पीएम मोदी इस सड़क का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट