Patna : प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल माह में आज चौथी बार प्रचार के लिए बिहार पहुंचे। यहां अररिया के फारबिसगंज में हुई अपनी चुनावी सभा में उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को सीधे निशाने पर ले लिया। पीएम ने कहा कि राजद और उसकी सहयोगी कांग्रेस अपने द्वारा किये गए पाप के लिए जनता से माफी मांगें। दोनों पार्टियां परिवारवादी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुईं हैं। उनके भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी टिप्पणी की है। इनके नेता मुकदमों से जूझ रहे लेकिन वे बाज नहीं आ रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सिंह को वोट देने की अपील की।
विकास का रखा रोडमैप
पीएम मोदी ने सम्बोधन के दौरान जनता के समक्ष अपने आनेवाल तीसरे कार्यकाल में विकास के रोडमैप को रखा। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में कई ऐसे फैसले होने वाले हैं जो आम जन के हित में है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया और कहा कि मोदी सरकार को अपने काम के फेहरिस्त को गिनवाने की आवश्यकता नहीं है यही कारण है कि मैं जहां भी जाता हूं “फिर एक बार मोदी सरकार” की गूंज सुनाई देती है।
प्रधानमंत्री के सम्बोधन की अहम् बातें
- पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की और कहा कि जितने भी युवा है वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जाये और सही भविष्य का निर्माण करें।
- गर्मी के बढ़ते तापमान की वजह से भी कम लोग मतदान को जा रहे है,धूप की तपिश और बढ़ते तापमान से वोटिंग पर असर साफ़ देखने को मिल रहा है लेकिन फिर भी कोशिश कीजिये और मतदान करने पहुंचिए।
- अररिया और सुपौल दोनों जिलों में गरीबों को तीन लाख पक्के घर मिले। कई अन्य योजनाओं का भी पीएम ने जिक्र किया तथा तीसरे टर्म में अपने विकास रोडमैप को रखा।
EVM के सवाल पर विपक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के हित में वो और भी बड़े फैसले लेने वाले है साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने बैलेट पेपर के बहाने लोगों का अधिकार छीना और भ्रमित किया है। वही EVM पर सवाल उठाने वाले बात को लेकर भी विपक्ष को घेरा और कहा कि इन्होंने बैलेट पेपर लूटकर देश पर राज किया है इसलिए EVM पर सवाल उठाते हैं लेकिन इनकी पोल खुल गयी है और इनका सपना कभी पूरा नहीं होगा।
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट