राजधानी के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चाणक्य हाॅस्टल में मेडिकल छात्र अजय सिंह के कमरे में आग लगने के बाद एक नया और बड़ा खुलासा हुआ है। अजय सिंह के कमरे में आग बुझाने गई पुलिस और अग्निशमन की टीम ने इस स्टूडेंट के कमरे से लगभग 10 से 12 लाख रुपये का 100 और 500 रुपए का जला नोट और साथ-साथ नीट और पीजी के कई प्रवेश-पत्र बरामद किये। इतना ही नहीं उस कमरे से आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट और एक शराब की आधी खाली बोतल की भी बरामद हुई है। इस संबंध में पीरबहोर थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम ने बताया कि जिस कमरे से यह सब बरामद हुआ है वह गार्ड का कमरा है। इन वस्तुओं को हॉस्टल से मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि अभी नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के सिस्टम में मुन्नाभाइयों ने तगड़ा रैकेट चला रखा है।
दूसरे डॉक्टर को अलॉट कमरे में जबरन रह रहा अजय सिंह
चाणक्य हाॅस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्र अजय सिंह के संबंध में पटना पुलिस का कहना है कि अजय कुमार सिंह समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और वह किसी दूसरे डॉक्टर के नाम पर अलॉट किये हुए कमरे को कब्जा कर उसमें रह रहा है। फिलहाल वह मेडिकल का छात्र नहीं है, क्योंकि वह 2022 में पीजी पास कर चुका है। इस संबंध में केयर टेकर अनिल कुमार का कहना है कि अजय कुमार सिंह को हटाने के लिए उसके खिलाफ नोटिस भी चस्पाया गया था। कई बार कमरा खाली करने काे भी कहा गया था लेकिन उसने कमरा खाली नहीं किया।
पेपल लीक रैकेट से जुड़ा है अजय, स्काॅलर काे बैठाता है
पुलिस का यह भी कहना है कि अजय कुमार नीट यूजी और एमबीबीएस सहित अन्य मेडिकल काॅलेज में दाखिला कराने के लिए स्काॅलर काे बैठाता है। स्काॅलर बैठाकर अभ्यर्थियाें और उसके परिजनाें से माेटी रकम वसूल करता है। पुलिस का यह भी कहना है कि अजय कुमार सिंह एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी एमबीबीएस पास आउट काे बैठाकर मेडिकल स्टूडेंट काे पास कराता है। घटना की सूचना मिलने के बाद टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह, पीरबहोर थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम के साथ पीएमसीएच टीओपी प्रभारी शुभम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।