राजधानी के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के गेट के निकट स्थित एक दवा दुकान पर आज गुरुवार की सुबह—सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है। भोजपुर फार्मा नाम की इस दवा दुकान पर आज सुबह 5 बजे स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने गोलीबारी की। फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गए। बताया जाता है कि दवा दुकान पर यह फायरिंग रंगदारी और धमकी के सिलसिले में की गई है। पीरबहोर थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस गोलीबारी ने राजधानी पटना में पुलिस चौकसी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब स्कॉर्पियो से आए तीन की संख्या में अपराधियों ने दवा दुकानदार शिवम कुमार के साथ विवाद किया। फिर धुक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने लगे। गोली दुकान से शटर में लगी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर फार्मा के प्रोपराइटर शिवम कुमार से 4-5 दिन पहले अपराधियों ने फोन कर रंगदारी की डिमांड की थी। बदमाशों ने फोन पर दुकानदार को उनसे आकर मिल लेने के लिए बुलाया था। माना जा रहा है कि जब दुकानदार ने उनकी रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं की और न उनसे मिलने गया, तब बदमाशों ने दबाव बनाने और दहशत पैदा करने के लिए उसकी दुकान पर यह फायरिंग की है। सूचना पर पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। तीनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गए। घटना में शामिल एक की पहचान आयुष सिन्हा के रूप में किए जाने की बात कही जा रही है।
दुकान PMCH गेट के पास स्थित है, जहां सुबह-सुबह ये घटना घटी। पुलिस लोगों से बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों के हुलिए के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। चूंकि दुकानदार को कुछ दिन पहले धमकी भरा फोन आया था। इसलिए पुलिस रंगदारी के एंगल से भी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, अपराधियों की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस का मोबाइल दस्ता तत्काल वहां पहुंचा। लेकिन तब तक बदमाश फायरिंग करके वहां से भाग चुके थे। फायरिंग की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। राजधानी पटना में इस तरह फायरिंग की घटना से लोग घबराए हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। साथ ही धमकी वाले फोन के बारे में पूछताछ करने में लगी हैं।