प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की चुनावी सभाओं में फुल फॉर्म में दिखे। यहां अररिया और मुंगेर की सभाओं में उन्होंने राजद और कांग्रेस को पानी—पानी कर दिया। पीएम मोद ने एक—एक कर इंडिया अलायंस के सारे मुद्दों की कलई खोली। पहले उन्होंने ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि पेटियां लूटने वालों को SC ने करारा तमाचा मारा है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस को उनके ही सबसे बड़े आरक्षण के मुद्दे पर घेर लिया। उन्होंने कांग्रेस—आरजेडी की साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक मेें ओबीसी का हक मारकर वहां मुसलमानों को आरक्षण देने का कदम उठाया। उसके इस काम में आरजेडी भी समर्थन कर रही है।
ओबीसी का हक मुसलमानों को देने की साजिश
अररिया और मुंगेर दोनों जगहों की रैली में प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा कि आरक्षण के अपने कर्नाटक मॉडल के बहाने ये लोग पूरे देश में धर्म आधारित आरक्षण के चक्कर में हैं। आरक्षण का अपना ‘कर्नाटक मॉडल’ ये लोग पूरे देश में लागू करना चाह रहे हैं। पीएम मोदी ने ‘कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण’ का हवाला देते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस मिलकर पूरे देश में धर्म आधारित आरक्षण देना चाह रहे। कांग्रेस चाहती है कि उसका कर्नाटक का आरक्षण मॉडल पूरे देश में लागू हो। जबकि सच्चाई यह है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी समाज को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण कोटे से ही यह मॉडल लागू करने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि यह ओबीसी कोटा का आरक्षण चुराकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने की करतूत है।
संविधान की भावना के खिलाफ कर रहे कुचक्र
अपनी चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने आम लोगों को चेताते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के दोहरे चरित्र और पर्दे में छिपे चेहरे को पहचानिये नहीं तो कल वे इसी तरीके से एससी और एसटी का आरक्षण वाला हक छीनने से भी बाज नहीं आयेंगे। कांग्रेस और राजद दोनों भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के दलदल में धंसे हुए हैं। इनके लिए संविधान की भावना मायने नहीं रखती। आरक्षण के साथ ही आपकी संपत्ति पर भी इनकी नजर है जिसे ये आपसे छीनकर कुछ खास लोगों को देने की नीयत रखते हैं।