प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम के साथ रथ में सवार हैं। प्रधानमंत्री का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ और यह एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान की तरफ बढ़ रहा है। जय श्रीराम…भारत माता की जय, अबकी बार—400 पार आदि नारों की गूंज के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पटना में रोड शो किया। भट्टाचार्य रोड मोड़ से जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ा, रोड के दोनों तरफ खड़े लोगों की भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पुष्पवर्षा करनी शुरू कर दी। रोड के दोनों तरफ के घरों से भी लोग काफिले पर फुल बरसा रहे थे। पीएम के रोड शो वाले रूट पर जितने भी घर थे, उनपर देशभक्ति, एनडीए 400 पार आदि लिखे भगवा बैनर—पोस्टर लगे दिखे। समूचे रूट पर राजधानी दुल्हन की तरह सजी और रोशनी में नहाई हुई थी।
दुल्हन की तरह रोशनी में नहाई राजधानी
करीब शाम के साढ़े 7 बजे प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हुआ। उनके साथ खुली गाड़ी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना साहिब तथा पाटलिपुत्र सीट के प्रत्याशी क्रमश:इ रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार खुली गाड़ी पर आगे खड़े होकर हाथ लहरते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। काफिले के आगे—आगे भगवा पगड़ी पहनी नारीशक्ति की बड़ी भीड़ भी साथ चल रही थी।
प्रधानमंत्री पर फुलों की बारिश, जदयू कार्यकता भी जोश में
प्रधानमंत्री के रोड शो की एक खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में जदयू का झंडा लिये नीतीश कुमार की पार्टी के कार्यकर्ता भी जोश के साथ शिरकत करते दिखे। वे प्रधानमंत्री और अपने नेता नीतीश का जगह—जगह स्वागत अभिवादन कर रहे थे। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आज के रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के साथ रंग जमा दिया…माहौल बना दिया।