पटना : आज लोकसभा में पीएम मोदी और राष्ट्रपति का धन्यवाद के चर्चा में कहा कि एनडीए का तीसरी बार सरकार में आ कर ऐतिहासिक काम किया है। मैं तीसरी बार जनता की सेवा करने के लिए उपस्थित हुआ हूँ। विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं, झूठ फैलाने के बाद भी उनकी हार हुई है।
वहीँ, कांग्रेस को परजीवी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2024 की कांग्रेस परजीवी कांग्रेस है। आज कांग्रेस जिस भी पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसी का वोट खा जाती है। आगे उन्होंने कहा कि 1984 के बाद देश में 10 चुनाव हुए लेकिन कांग्रेस ढाई सौ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इस बार भी ये किसी तरह 99 तक में ही सिमट गए।
राहुल गाँधी पर कहानी के माध्यम से हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोई 100 में 99 लाता है इन्होंने तो 543 में 99 लाया है। बालक बुद्धि को कौन समझाए। पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि जनादेश को फर्जी जीत के नशे में मत डुबाओ। ईमानदारी से जनादेश को समझने की कोशिश करो और उसे स्वीकार करो। परजीवियों वाला काम नहीं करो आपलोग।