केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने वाली PM मोदी की सरकार ने इसबार के बजट में बिहार को तोहफों से लाद दिया। हाल में नालंदा विवि के दौरे पर आये PM मोदी से तब बिहार के मुख्यमंत्री ने राजगीर, नालंदा को लेकर प्रधानमंत्री से कुछ उम्मीदें लगाईं थी। आज बजट में PM मोदी ने नीतीश कुमार की उम्मीदों का खयाल रखते हुए राजगीर और नालंदा को विश्व का पर्यटक हब बनाने की पहल कर दी। इसके तहत राजगीर और नालंदा विवि को पर्यटक सेंटर के तौर पर विकसित किया जाएगा और इसे वाराणसी के काशी विश्वनाथ और गया के महाबोधी व विष्णुपद ‘टेंपल कॉरिडोर’ से जोड़ा जाएगा।
बिहार को तोहफों से दिया लाद
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बिहार को रोड-कॉलेज और इंडस्ट्री के तोहफे दिये। कुल 58900 करोड़ की योजनाओं का ऐलान किया गया। तीन एक्सप्रेस वे, नए एयरपोर्ट, भागलपुर के पिरपैंती में ताप पॉवर प्लांट, गंगा नदी पर दो नए पुल, सड़कों का जाल इन सबका एक—एक कर ऐलान हुआ। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि विष्णुपद टेंपल, महाबोधि मंदिर में वाराणसी के काशी विश्वनाथ की तरह टेंपल कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इस टेंपल कॉरिडोर को केंद्र सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी ताकि यहां भी पर्यटक आ पाएं।
टेंपल कॉरिडोर, पर्यटक हब…सबकुछ
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का भी वित्त मंत्री जिक्र किया। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि टूरिस्टों के लिए राजगीर का काफी महत्व है। ऐसे में राजगीर के विकास के लिए केंद्र सरकार बड़ी मदद देगी। नालंदा को टूरिस्ट सेंटर के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा ताकि नालंदा यूनिवर्सिटी को विश्वभर में पुराने दिनों की तरह तथा उससे भी ज्यादा गौरव मिल सके। कुल मिलाकर कहा जाए कि पीएम मोदी ने इस बजट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को बमबम कर दिया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।