बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। इस नए मामले में आरोपी को राजद समर्थक बताया जाता है और सोशल मीडिया पर उसका पीएम की मां को गाली बकते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में पीएम की मां को अपशब्द कहने की घटना बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह मध्य पंचायत अंतर्गत मठाराही चौक की है। वीडियो में आरोपी युवक खुद को राजद पार्टी का समर्थक बताते हुए अपशब्द बोल रहा है। ऐसा करते समय उसने अपने सिर पर एक हरे रंग का गमछा बांधा हुआ है। दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना की पुलिस ने अब इस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर एक प्राथमिकी भी दर्ज की है। वायरल वीडियो में जो शख्स दिख रहा है उसे लेकर तरह तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई बाहरी युवक चौक पर आकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। घटना को लेकर इलाके में गहरा आक्रोश है और लोग प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले वोट अधिकार यात्रा के दौरान भी दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली में भी महागठबंधन के बैनर लगे एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहे गए थे।
अब ताजा मामले में बहेड़ी में युवक द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो ने विवाद को और बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुलेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इस नए वीडियो ने विवाद को और बढ़ा दिया है। इलाके में तनाव का माहौल है और प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर लोगों की नजर बनी हुई है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां पर अभद्र टिप्पणी और भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं। युवक राजद पार्टी का समर्थन करता दिखाई दे रहा है और माथे पर गमछा भी बांधे हुए है।