पटना : मोदी कैबिनेट 3.0 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में अपने 72 मंत्रियों के साथ शपथ लिया। इनमें बिहार से 8 सांसद सदस्य हैं। आठ मंत्रियों में बीजेपी से चार और चार बीजेपी के सहयोगियों ने मंत्री पद की शपथ लिया। अगर जातीय समीकरण की बात करें तो इसमें 3 सवर्ण, 01 ओबीसी, 02 अति पिछड़ा, 02 दलित जाति के सांसद शामिल हैं।
सवर्ण जाति से संसद गिरिराज सिंह (BJP), ललन सिंह(JDU), सतीश चंद्र दुबे (BJP) ओबीसी से नित्यानन्द राय (BJP), अति पिछड़ा से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे को रामनाथ ठाकुर(JDU), राजभूषण चौधरी (BJP) और दलित से रामविलास पासवान के पुत्र और सांसद चिराग़ पासवान (LJP-R) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (से०) से जीतन राम मांझी ने मोदी कैबिनेट 3.0 में शपथ लिया।