PM मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं पर आज शनिवार को बड़ा हमला बोला। राहुल और तेजस्वी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जनता ने जननायक की उपाधि दी। लेकिन अब इस जननायक पद की चोरी की जा रही है। बिहार के लोगों को चौकन्ना रहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें आज शनिवार को बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअली उद्घाटन के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कही।
प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है। आज बिहार को नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है। लेकिन मैं युवाओं को कहूंगा कि आप चौकन्ने रहिए। आपके जननायक की चोरी हो रही है। दरअसल, पिछले दिनों वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को जननायक करार दिया था। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तो तेजस्वी यादव को भी जननायक कहकर संबोधित कर दिया था। अब प्रधानमंत्री ने महागठबंधन नेताओं की इसी कारगुजारी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए राजद-कांग्रेस राज में बिहार की स्थिति के बारे में भी युवाओं को सावधान किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास के लिए केंद्र और नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है। युवा आयोग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत कई योजना बिहार के युवाओं के बेहतर भविष्य की गारंटी हैं। आज बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण का यह मेगा प्रोग्राम है। यह दिखाता है कि एनडीए सरकार बिहार के नौजवानों और महिलाओं को कितनी प्राथमिकता देती है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार पर विशेष जोर देते हुए 62, 000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का भी शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने बताया कि यह बिहार में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की मोदी और नीतीश की गारंटी है।