बाहरी आक्रांताओं के कई हमले झेल चुका बिहार का नालंदा विश्वविद्यालय एक बार फिर दुनिया में भारतीय शिक्षा के विश्वगुरु अवतार का अलख जगाने को तैयार है। कल 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्राचीन विश्वविद्यालय के आधुनिक कैंपक का उद्धाटन करेंगे। उनके साथ 17 देशों के राजदूत और प्रतिनिधि इस समारोह के साक्षी बनेंगे। पीएम मोदी कल पौने 10 बजे नालंदा के प्राचीन खंडहरों का भ्रमण करने के बाद इस ऐतिहासिक विवि के कैंपस को दुनिया को समर्पित करेंगे।
17 देशों के राजदूत भी होंगे शामिल
19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के जिस नेट जीरो कैंपस का शुभारंभ करेंगे वह 455 एकड़ में 1749 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश हर पल प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन और विवि परिसर में पौधरोपण भी प्रधानमंत्री के दौरे का आकर्षण होंगे।पीएम मोदी के साथ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविंद पनगढ़िया भी वहां उपस्थित रहेंगे।