प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी सभा में कांग्रेस को मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर जबर्दस्त हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले भारत के लोगों को कहते हैं कि संभल कर चलो। पाकिस्तान के पास एटम बम है। उनका सम्मान करो। उनका यही रवैया हमारे दूसरे पड़ोसी चीन को लेकर भी है। कांग्रेस अपने पाकिस्तान और चीन प्रेम में पड़कर भारत के लोगों को डराने पर उतर आई है, जबकि पाकिस्तान अपनी करतूतों की वजह से आज परमाणु बम को बेचने की हालत में पहुंच गया है। यहां तक कि 26/11 के मुंबई हमलों का जवाब भी इन्होंने देना गंवारा नहीं समझा। आपको मैं बताता हूं कि कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही।
वोटबैंक के लिए पाकिस्तान का डर दिखा रहे कांग्रेसी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया रहा है। आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। वह भी कोई खरीद नहीं रहा है। कांग्रेस की इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों को 60 साल तक आतंक को भुगतना पड़ा है। देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं कि देश उसे भूल नहीं सकता है। 26/11 के आतंकी हमले के बाद उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वे आतंकवाद के सरपरस्त पर कोई कार्रवाई कर सकें।
वोटबैंक के चक्कर में देश को भी दांव पर लगाने की मंशा
26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें। मैं आपको बताता हूं कि उस वक्त कांग्रेस क्यों डरी रही। क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा। अब तो कांग्रेस वाले हमें उस लुटे—पिटे पाकिस्तान का डर दिखा रहे, जिसकी आवाम आटे के लिए लाइन में लगी है। अपने इन्हीं कारनामों और सोच के चलते मौजूदा चुनाव में इस पार्टी को 50 सीट भी नहीं मिलेगी।