प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज शाम पटना पहुंच गए। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनकी आगवानी की। पटना पहुंचते ही प्रधान मंत्री ने सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शिलान्यास समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात बिहार वासियों को दी। इसके बाद उनका एयरपोर्ट परिसर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय तक रोड शो शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो करीब पौने 6 बजे पटना एयरपोर्ट से प्रारंभ हुआ। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पहला पड़ाव अरण्य भवन है। यहां भीड़ इकट्ठा हो गई है। महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। पीएम अरण्य भवन होते हुए शेखपुरा मोड़ पहुंचेंगे। फिर वहां से नेहरू पथ होते हुए बीजेपी कार्यालय तक जाएंगे। पीएम की अध्यक्षता में देर शाम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा दफ्तर में बैठक होगी।