फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी बिहार आने वाले है!
बिहार में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होने वाला है, 19 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की धरती पर फिर से आने वाले है . 19 जून को मोदी नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस की उद्घाटन समारोह में आने वाले है. इसको लेकर विशेष तयारी चल रही है.
आपको बता दे लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की अहम् भूमिका देखने को मिली है. हलाकि इस बार के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा पर उसके बौजूद भी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हुई. वही विपक्ष की तमाम दलीले विफल हो गई . विपक्ष का ये दावा था की इस बार इंडी गठबंधन सरकार बनाएगी पर ऐसा नहीं हुआ, NDA ने बहुमत साबित कर सरकार बना ली और विपक्ष का सरकार बनाने का सपना अधुरा ही रह गया.
वही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इधर लगातार बीजेपी पर हमलावार दिखे है, और उनका दावा भी है की मोदी सरकार बनी है तो उसमे बिहार की अहम् भूमिका है और ये सरकार जादा दिन नहीं चलने वाली है. अब इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से बिहार दौरा बहुत कुछ बयान करता है.
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/heat-alert-in-bihar/
प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार को भी लेके कई अटकले विपक्ष दौरा बताई गई थी, पर उन सबके बौजूद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया और उन्हें अपना नेता चुना है. वही अब पीएम मोदी नीतीश कुमार के जिले नालंदा में 19 जून को होगे और वहा पर नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कैंपस का उद्घाटन करगे.
सूत्रों दौरा बताया जा रहा है की नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेगे, दोनों बड़े नेताओ के बिच कुछ अहम् बाते भी हो सकती है 2025 के बिहार चुनाव को लेकर , वही बिहार के नालंदा जिले को प्रधानमंत्री मोदी दौरा फिर एक और सौगात मिलने वाला है.
19 जून 2024 को लेकर नालंदा जिले में सारी तयारी जोर-सोर से चल रही है, तो दूसरी तरफ बिहार के लोगों को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने का फिर से मौका मिलने वाला है.
WATCH ALSO:https://youtu.be/dU_yukoUyFc?si=M7ZCnz-XnY3Qxi5n