पटना : 70वीं बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट पर रोक और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी द्वारा पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई आज होनी थी। लेकिन, इसको टाल दी गई है कारण चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन के विदाई समारोह को बताया जा रहा है। इस मामले में अब गुरुवार को सुनवाई होगी।
दरअसल, जन सुराज पार्टी द्वारा पटना उच्च न्यायालय में 70वीं लोक सेवा आयोग की परिरम्भिक परीक्षा में हुए तथा कथित गड़बड़ी के मामले को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसकी सुनवाई आज होने थी मगर चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन के विदाई समारोह के कारण से सुनवाई टाल दी गई थी। गुरुवार को इसकी सुनवाई होगी। जस्टिस ए एस चंदेल की एकल पीठ पप्पू कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर कल सुनवाई की जाएगी।
मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70 प्रारंभिक परीक्षा में तथाकथित गड़वड़ी को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी 18 दिसंबर से गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना दे रहे हैं, वहीं, 2 जनवरी से प्रशांत किशोर भी अनशन पर हैं। अभ्यर्थी अपनी इस मांग को लेकर 18 दिसंबर से जब धरना शुरू किया तो दो दिन के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। कुछ की तबीयत बिगड़ने के बाद अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर पहुंचे और उन्होंने अभ्यर्थियों का अनशन तुड़वाया।
वहीँ, प्रशांत किशोर अब भी अनशन पर ही है। जबकि, उनको पुलिस द्वारा डेटेन कर के कोर्ट में पेशी की थी, सशर्त जमानत न मंजूर करने के बाद पीके को बिना शर्त जमानत दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा था कि गाँधी मैदान में ही अंजाम दिया जाएगा। उसके बाद पीके की तबियत ख़राब हो गई और वो अभी मेदांता में भर्ती हैं।