पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र में एक शिव मंदिर के पुजारी की चाकू गोदकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। आज गुरुवार की सुबह पुजारी का शव मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिला। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मंदिर के पुजारी का नाम हरि गिरी बताया जाता है और वह मंदिर परिसर में ही रहते थे। गुरुवार की सुबह उनका शव मंदिर परिसर में खून से लथपथ बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब गांव के लोग मंदिर पहुंचे तब उन्होंने वहां पुजारी का शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव की पहचान मंदिर के पुजारी हरि गिरी के रूप में की गई है। बाद में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पिपरा के नया चौक स्थित मठ के शिव मंदिर में पिछले कई वर्षों से पुजारी हरि गिरी पूजापाठ का काम कर रहे थे। वह मंदिर में पूजापाठ के साथ ही उसकी देखभाल भी किया करते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डीएसपी संतोष कुमार सिंह और पिपरा थाने की पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मामले का अनुसंधान कर रही है।
इधर मृतक पुजारी के भतीजे राजन गिरी की शिकायत पर पुलिस ने पिपरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। अपनी शिकायत में पुजारी के भतीजे ने कहा कि जमीन के कारण ही उसके चाचा की हत्या की गई है। उसने बताया कि पिपरा चौक पर मृतक पुजारी की पुरानी जमीन है। लेकिन इस जमीन पर भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिया और जमीन पर कब्जा कर लिया। इसे लेकर पुजारी उनसे बार-बार जमीन खाली करने के लिए कहा करते थे। लेकिन कब्जाधारी माफिया जमीन खाली नहीं कर रहे। अब संभवत: इसी जमीन को लेकर उनकी हत्या कर दी गई है।