बेगूसराय में एक परिवार को पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने की घटना सामने आई है। वारदात बलिया थाना क्षेत्र के सतीचौड़ा गांव की है जहां बीती देर रात बदमाशों ने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए चार लोगों में मोहम्मद सत्तार (52 ) और उनके एक बेटे की हालत काफी नाजुक है। दोनों बाप—बेटे आंगन में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटी घर के अंदर सो रही थी। अचानक आग लगने से चारों लोग बुरी तरह झुलस गए।
आग से चार लोग झुलसे
रात में जब आग बाप—बेटे की चारपाई को अपनी गिरफ्त में लेने लगी तो वे झुलस कर चिल्लाने—चीखने लगे। शोर सुनकर पत्नी और बेटी ने आग बुझाने की कोशिश की तो वे भी झुलस गईं। इसबीच हल्ला सुनकर पड़ोसी पहुंचे और किसी तरह उन्होंने आग बुझाई। चारों झुलसे लोगों को एक निजी क्लिनिक पहुंचाया गया जहां से बाप—बेटे को बेगूसराय रेफर किया गया है।