भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने ग्लैमरस ‘पॉवर’ शो के चक्कर मेंं बुरे फंसे हैं। उनपर काराकाट, और औरंगाबाद के 5 अलग—अलग थानों में एफआईआर दर्ज किया गया है। दरअसल 23 और 24 अप्रैल को पवन सिंह ने अपने रोड शो के दौरान ‘स्टार पॉवर’ का जलवा दिखाया था। उनके रोड शो में सबसे अधिक चर्चा उनकी गाड़ी की रही। लेकिन अब गाड़ी के चक्कर में ही पावर स्टार पर एक दो नहीं पांच-पांच केस हो गए। रोहतास और औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आर्दश चुनाव आचार संहिता के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पांच थानों में एफआई आर दर्ज किया है।
रोड शो : भोजपुरी सिंगर पर कोड of कंडक्ट केस
पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। निर्दलीय लड़ रहे पवन सिंह ने काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है क्योंकि वे एनडीए के वोट बैंक में ही सेंध लगा रहे। हालांकि इंडिया गठबंधन भी पवन सिंह के आने से सक्रिय हो उठा है क्योंकि स्टार छवि वाले पवन सिंह उसके कोर वोट बैंक को भी झकझोरने में कामयाब होते दिख रहे। इधर पवन सिंह के पॉवरफुल रोड शो पर जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता है। अभिनेता नेता नहीं बन सकता। चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता है, ना कि ग्लैमर से। पवन सिंह सिर्फ अपने लटके—झटके भीड़ को दिखा रहे। उन्हें वोट नहीं मिलेगा।
50 से अधिक गाड़ियां और सैकड़ों बाइक
जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से अपने चुनावी क्षेत्र में सक्रिय हुए पवन सिंह ने रोड शो के दौरान अनुमति से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया। इसी कारण उनके खिलाफ 5 अलग-अलग थानों में केस दर्ज किया गया। पवन सिंह ने रोड शो के लिए मात्र पांच गाड़ियों का परमिशन लिया। लेकिन उनके रोड शो में 50 से अधिक गाड़ियों का काफिला शामिल रहा। इतना ही नहीं, उनके काफिले में सैकड़ों बाइक भी आगे—आगे चल रही थीं। रोड शो में बाइक के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।