भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने एकबार फिर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। झारखंड के जमशेदपुर में एक फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे पवन सिंह ने यह कहकर बिहार के सियासी पारे को हाई कर दिया कि वे आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जमशेदपुर में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मैं अब बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा। बीजेपी से चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि समय बताएगा, अभी क्लीयर नहीं बोल सकता। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा तो हार की है। हालांकि, वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी कोई खुलासा नहीं किया। जब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि— थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा।
बीजेपी से टिकट की अटकलें, विधायक बचौल ने खोले पत्ते
इधर पवन सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी से उनकी नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है। बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने आज बिहार विधानसभा परिसर में बात करते हुए कहा कि भारत में किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है। पवन सिंह को पार्टी टिकट देगी कि नहीं देगी, यह भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करता है। पवन सिंह पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह गायक हैं तो पार्टी में आते हैं और पहले से भी थे तो उन्हें जरूर प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। विदित हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बीजेपी से अलग होकर काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा
भाजपा के केंद्रीय और स्टेट नेताओं के संपर्क में सिंगर
इधर खबर है कि पवन सिंह लगातार केंद्रीय और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में बने हुए हैंं। वह इंटरनेट मीडिया के जरिए बीजेपी नेताओं को उनके जन्मदिन पर लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) तथा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से वे लगातार संपर्क में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आरा यहा भोजपुर के ही किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। उधर यह भी खबर है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पति-पत्नी राजनीति में किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरते हैं और सियासत में उनकी क्या भूमिका होती है।