निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिलीप राम को विभाग की ओर से दी गई विदाई
पटना: पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में निवर्तमान अध्यक्ष सह एमजेएमसी के निदेशक डॉ. दिलीप राम की विदाई एवं नए विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार के स्वागत में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के उप-सभापति डॉ. रामवचन राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस विशेष अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से पाटलि वार्षिक शोध-पत्रिका का लोकार्पण किया गया। इस पत्रिका के प्रवेशांक के प्रधान संपादक डॉ. दिलीप राम हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रामवचन राय ने कहा कि यहाँ आना अपने घर में आने जैसा लगा। मैं बहुत दिनों से उदास था नई पीढ़ी की नई कहानी को सुनकर। परन्तु, आज अपनी नई पीढ़ी से मिलकर, सुनकर मेरी उदासी बहुत कम हो गई। इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. तरुण कुमार ने डॉ. दिलीप राम को याद करते हुए उनके साथ बिताए लंबे समय के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने दिलीप राम की किताबों के संदर्भ को उद्घाटित करते हुए उनके शिक्षक धर्म, लेखन एवं विभागीय कार्यों के निष्पादन में अपने ईमानदार एवं बहुमुल्य योगदान को रेखांकित किया। इस समारोह में दर्जनों शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. दिलीप राम एवं डॉ. विजय कुमार को न सिर्फ उपहार, शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया बल्कि उनसे जुड़ी यादों को दुहराया।
इस अवसर पर डॉ. दिलीप राम को हिंदी विभाग परिवार की ओर से सम्मान-पत्र, घड़ी, वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा ऋचा कुमारी ने विदाई गीत से सबको भावुक कर दिया। इस विदाई के अवसर पर डॉ. दिलीप राम ने कहा कि व्यक्तित्व का निर्माण स्वतःस्फूर्त नहीं होता है, बल्कि इसके निर्माण में परिस्थितियों का, परिवार का, समाज का योगदान होता है। मैं जो कुछ भी हूँ उसमें मेरा बहुत कम, औरों का ज्यादा है। अपने लेखकीय प्रेरणा, जीवन संघर्ष की कहानी से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हिंदी विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने पुरानी यादों के साथ अपने दायित्व के निर्वाहन हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यस्त की। उन्होंने विभाग की गरिमा हेतु विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. दिलीप राम की धर्मपत्नी मीना देवी ने भी अपनी बात रखी। मंच का संचालन डॉ. ज्योति दुबे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सायंस कॉलेज के डॉ. इंद्रनारायण सिंह ने किया।
समारोह के दौरान स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के डॉ. क्षिप्रा शर्मा, डॉ. संजय सागर, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. उत्तम कुमार, एमजेएमसी के डॉ. गौतम कुमार, प्रशांत रंजन, वाणिज्य महाविद्यालय के डॉ. चंदन, पटना कॉलेज हिंदी विभाग से डॉ. नेहा, डॉ. राधेश्याम, पटना वीमेंस कॉलेज हिंदी विभाग के डॉ. धनंजय कुमार, बीएन कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष ब्रजेश तिवारी समेत अन्य विभागों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।