पटना : जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज यानी मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा रोड और दुबहा स्टेशन के बीच इसके चेयर कार से अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को तो तुरंत रोक दिया। हालांकि, तब तक यात्री घबराहट में ट्रेन से कूदने लगे, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। धुआं उठने का कारण ट्रेन के ब्रेक शू में आग लगने को बताया जा रहा हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो जाने के कारण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि धुंआ निकलते की सूचना मिलते ही लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंचे अधिकारी फिलहाल घटना को लेकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। ट्रेन जयनगर से चलकर बिहार दानापुर आ रही थी।