पटना से एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। पूर्व मध्य रेलवे पटना से टाटानगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है जिसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। बताया गया कि पटना—टाटानगर रूट पर आठ कोच की चेयर कार वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
130 से 160 की गति वाली यह वंदे भारत ट्रेन पटना से टाटानगर के बीच 500 किलोमीटर की दूरी मात्र सात घंटे में तय करेगी। वर्तमान में संचालित ट्रेनों को यह दूरी तय करने में 10 से 11 घंटे लगते हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन का चक्रधरपुर रेल डिवीजन इस वंदे भारत ट्रेन की देखरेख करेगा और इसका मेंटनेंस चक्रधरपुर में ही होगा। जबकि इस ट्रेन का बिहार में प्राइमरी मेंटनेंस पटना के पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।