कानपुर, अजमेर के बाद अब गया में ट्रेनों को पलटने की साजिश और पथराव की घटना सामने आई है। 15 सितंबर को जिस पटना—टाटा वंदेभारत ट्रेन का पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं, उसपर गया में ट्रायल रन के दौरान पथराव की खबर है। जमशेदपुर से पटना आने के दौरान गया के बंधुआ इलाके से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। वारदात को शरारती तत्वों ने बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशनों के बीच अंजाम दिया जिससे इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के शीशे टूट गए।
इंजन से सटे दूसरे कोच का शीशा टूटा
रेलवे अधिकारी ने बताया कि टाटा से चलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन होते हुए वंदे भारत ट्रेन गया की तरफ आ रही थी। इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के समीप कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। इसके बाद पहाड़पुर आउटपोस्ट से पुलिस बल और अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है। 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन होना है।