राजधानी पटना में जक्कनपुर के संजय नगर में पुलिस और अपराधियों के बीच बीती देर राज भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एसटीएफ ने कुख्यात अजय राय को मार गिराया। इस दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया। इंस्पेक्टर दिवाकर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। अजय राय पर हत्या, रंगदारी, बैंक लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। वह एक दर्जन से अधिक बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका था।
मुठभेड़ जक्कनपुर के संजय नगर में तब हुई जब गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ ने एक घर को घेर लिया। सबसे पहले माइक पर अजय राय से सरेंडर करने को कहा गया लेकिन जवाब में उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद एसटीएफ टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली अचानक इंस्पेक्टर दिवाकर को लगी लेकिन घायल होने के बाद भी उन्होंने फायरिंग जारी रखी। मुठभेड़ में अजय राय को चार गोलियां लगी जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे हैं और फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है।
मुठभेड़ के दौरान 2 अपराधियों के मौके से फरार होने की सूचना है। अजय राय कुख्यात बैंक लुटेरा था और किसी बड़ी घटना को अपने साथियों के साथ करने के लिए पटना पहुंचा था। वह एक घर में था, जहां एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई। अजय राय सारण का रहने वाला था और उसपर बैंकलूट के अलावा कई अन्य मामले दर्ज हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुला लिया गया है। एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि सूचना के आधार पर जब एसटीएफ यहां पहुंची, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक अधिकारी घायल हो गया उसका इलाज चल रहा है। अजय राय एक दर्जन से अधिक बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका था।