Patna : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET परीक्षा और BPSC TRE-4 को लेकर अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। लंबे समय से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे युवाओं को अब परीक्षा शेड्यूल मिल गया है।
बिहार बोर्ड (BSEB) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार :
ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 8 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तक
परीक्षा की तिथि : 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच
रिजल्ट जारी होने की तिथि : 1 नवंबर 2025
STET परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का काफी विरोध और प्रदर्शन देखने को मिला था। वे चाहते थे कि TRE-4 परीक्षा से पहले STET का आयोजन हो, ताकि अर्हता की स्थिति स्पष्ट हो सके। इसी मांग को लेकर बीते दिनों पटना में कई बार विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें पुलिस के साथ झड़प भी हुई और लाठीचार्ज तक की नौबत आ गई। अब सरकार ने छात्रों की मांग को मानते हुए पहले STET परीक्षा कराने का फैसला लिया है, जिसके बाद BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक :
पदों की संख्या : कुल 27,910 शिक्षक पदों पर भर्ती प्रस्तावित
परीक्षा तिथि : 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025
रिजल्ट तिथि : 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 के बीच
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में भारी उत्साह है। TRE-4 परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पहले ही संकेत दे चुके थे कि सरकार STET को प्राथमिकता दे रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
छात्रों के संघर्ष के बाद आया फैसला
पिछले कई महीनों से छात्र लगातार STET की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते रहे हैं। उनका कहना था कि TRE-4 से पहले STET अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सकें। सरकार पहले TRE-4 को प्राथमिकता दे रही थी, लेकिन छात्रों के प्रदर्शन के बाद अब पहले STET और फिर TRE-4 कराने का फैसला लिया गया है।
अब आगे क्या?
अब उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे STET और TRE-4 की तैयारी में जुट जाएं और निर्धारित तारीखों के अनुसार आवेदन व परीक्षा की प्रक्रिया में भाग लें। परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए उम्मीदवारों को BSEB और BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।