पटना से सिंगरौली जा रही 13350 अप एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने छोटकी मसौढ़ी हाल्ट और तारेगना स्टेशन के बीच पथराव कर दिया। पथराव में दो यात्रियों के घायल होने की सूचना है। पत्थरबाजी से ट्रेन के एसी कोच संख्या (बी-3) का शीशा टूट गया और कांंच के टुकड़े अंदर सवार यात्रियों को जा लगे। घटना ट्रेन के पटना से खुलने के 20 मिनट बाद तारेगना स्टेशन के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार टिकट चेकिंग को लेकर आरपीएफ और कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद यह घटना हुई। घायलों में एक यात्री प्रवीण कुमार और एक वृद्ध की पहचान जहानाबाद निवासी के रूप में की गई है। फिलहाल रेल पुलिस ट्रेन पर पथराव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
तारेगना के रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने रात में ट्रेन पर पथराव की सूचना दी। पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है। कुछ इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि तारेगना स्टेशन से ट्रेन जैसे ही जहानाबाद के लिए रवाना हुई, ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है। पटना-गया रेलखंड पर अब पहले से अधिक सतर्कता बरती जा रही है। पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।
डीडीयू रेलखंड पर आज तीन घंटे का मेगा ब्लॉक
- पटना-डीडीयू रेलखंड पर गुरुवार को मेगा ब्लाक लगाया जाएगा। इस दौरान इटाढ़ी रोड स्थित रेलवे समपार से पूरब निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज पर लोहे का गार्डर रखा जाएगा।
- इसके लिए करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। गार्डर रखने के साथ ही अंतिम चरण का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
- इस ओवरब्रिज के निर्माण में लगी एजेंसी के साइट इंजीनियर ने बताया कि रेलवे से तीन घंटे मेगा ब्लाक लगाने की स्वीकृति मिली है।
- दोपहर से पहले ही ब्लाक लगाया जायेगा, ताकि कम से कम गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़े। ब्लॉक लगने से पहले इसका निरीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया गया है। गर्डर रखने के लिए विशेष क्रेन मंगाई गई है।
- यह कार्य होने के बाद निर्माण की गति बढ़ जाएगी। ज्ञात हो कि महाकुंभ में ट्रेनों के अधिक अधिक परिचालन होने के कारण मेगा ब्लाक की निर्धारित तिथि फरवरी में टाल दी गई थी।