पटना : बिहार सरकार की तरफ से वित्त मंत्री भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने सदन में इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने सरकार की तरफ से तमाम तरह की घोषणाएं करते हुए बिहार की जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश की। इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक पैसा मिला है। पूरा बजट पढ़ने के बाद सम्राट चौधरी जैसे ही बैठना चाहा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठकर उन्हें गले से लगा लिया।
दरअसल, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष का लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट का 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रूपया है। जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से 38,169 करोड़ रूपया अधिक है।
वहीं, सम्राट चौधरी ने सरकार की तरफ से चुनावी साल में जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश की। बजट भाषण समाप्त करने के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जैसे ही बैठने लगे कि सीएम नीतीश ने उठकर उन्हें भरे सदन में गले से लगा लिया। सीएम ने इस बजट के लिए सम्राट चौधरी की खूब प्रशंसा की है।