पटना : पटना पुस्तक मेला—2024 का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे। सीआरडी पटना पुस्तक मेला 2024 का उदघाटन समारोह शुक्रवार 6 दिसम्बर 2024 अपराह्न 3.00 बजे सुनिश्चित है। 40 वर्षों से लगने वाला बिहार का अपना वाला लोक उत्सव सीआरडी पटना पुस्तक मेला गाँधी मैदान में सजधज कर तैयार है। कलकत्ता से आये सौ से भी अधिक कलाकर्मी की ठकठक की आवाज के साथ अंतिम कीलें ठोंकी जा रही हैं। 6 से 17 दिसंबर 2024 तक लगने वाला पटना पुस्तक मेला पीली रोशनी और सिरीज बल्ब की छतरी से नहाया हुआ है।
अंधकार को चीर कर किताबों के प्रकाश से प्रकाशित होने को तैयार है। इस बार पटना पुस्तक मेला अपनी पुरानी जगह पर गेट नंबर 5 की ओर लगेगा। 6 और 10 नंबर गेट की ओर से भी पुस्तक प्रेमी गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं। इस बार पटना पुस्तक मेला में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी. तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी होंगे। उक्त जानकारी देश के चर्चित लेखक और सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर और मेले के संयोजक अमित झा ने बुधवार को दी।
पटना पुस्तक मेला इस बार अपने दो प्रमुख मंचों के साथ विविध कार्यक्रमों से गुलजार होगा. इस बार नए आकर्षण बच्चे जैसे कथा कहानी, सिनेमा-उनेमा, किस्सागो, कविताई, हरियाली रंगोत्सव, बस बोल डाल, जानो जक्सन, कला मुआयना, जन संवाद, करियर एंड कॉन्सेलिंग, नई किताब, कलम, कॉफ़ी हॉउस आदि हैं।
इस बार यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए ‘बच्चे जैसे कथा कहानी’ कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें देश के मशहूर किस्सागो डॉ. कुमार विमलेन्दु बच्चों को कहानी लिखना सिखाएँगे। बच्चों द्वारा लिखित चुनी हुई कहानियों की किताब छापी जाएगी। इस बार पटना के मोहल्लों का स्मरण करना भी पटना पुस्तक मेला का ध्येय होगा. इसलिए तीनों गेट का नाम क्रमशः अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड होगा। प्रशासनिक भवन राजेंद्र नगर के नाम से जाना जायेगा, वहीं श्रीकृष्णा पुरी और पाटलिपुत्र कॉलनी के नाम से हमारे मंच जाने जायेंगे। कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा—उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से पहचाना जाएगा। फूड कोर्ट और अन्य ब्लॉक के नाम मारुफ़ गंज, खेमनीचक, दानापुर, किदवईपुरी, राजा बाजार, खगौल, अनीसाबाद, अदालतगंज होंगे।
युवाओं और बच्चों के लिए जानो-जंक्शन द्वारा विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी, वहीं प्रभा खेतान फाउनडेशन द्वारा कलम कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके अंतर्गत मशहूर लेखक सुधीश पचौरी और सच्चिदानंद जोशी शामिल होंगे. इनसे क्रमशः बातचीत करेंगे युवा आलोचक मयंक और कुमार वरुण।
इस बार पटना पुस्तक मेला पद्मभूषण शारदा सिन्हा और पद्मश्री उषा किरण खान को समर्पित है। इन पर केन्द्रित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों में प्रेम कुमार मणि, त्रिपुरारी शरण, निवेदिता, कुमार वरुण आदि शामिल होंगे। इस बार पटना पुस्तक मेले की थीम है: पेड़ पानी जिंदगी- पर्यावरण संरक्षण अभी।