पटना : बिहार में ठगी गिरोह ने अपना ऑफिस खोल वेबसाइट के जरिए युवाओं को नौकरी देने नामपर बड़ी ठगी की है। जब वेबसाइट का सर्वर डाउन हुआ तब जाकर ठग गिरोह की असलियत सामने आई। अभ्यर्थी जब परीक्षा देने पहुंचे तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद से छात्र सड़क पर उतारकर हंगामा शुरू कर दिया है। अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जल संसाधन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर जारी विज्ञापन के अनुसार 1185 पदों पर 40 शहरों में परीक्षा आयोजित करने का दावा किया गया। इसकी 28 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जानी थी। अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे तब जाकर असलियत का सामने आई। इसके बाद छात्रों ने सड़क पर उतारकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस उन्हें शांत कराया। वही बता दें कि इसके लिया पटना के बाइपास थाना क्षेत्र में उनका एक ऑफिस भी था।
बाइपास थाना पुलिस की ने जनकारी दी कि अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत करने नहीं पहुंचा है, इसी वजह से अब तक किसी पर भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। वहीँ, पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा शुरू होते ही 10 मिनट के अंदर सर्वर डाउन हो गया। कुछ का परीक्षा शुरू हो गया था वहीं, कुछ का सिस्टम काम नहीं कर रहा था। जिसके बाद छात्रों ने जब हंगामा शुरू कर दिया तो स्टाफ भी फरार हो गए।