पटना : दूसरी बार राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक का मोहभंग हुआ है। आज यानी कि 22 अगस्त को उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद राजद पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘मैं हमेशा रिश्ता निभाता रहा, लेकिन राजद के शीर्ष नेता शतरंज के मोहरे खेलते रहे अंततः हमें पार्टी छोड़नी पड़ी। अब श्याम रजक क्या करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किस पार्टी के साथ जाएंगे, इसकी बहुत जल्द घोषणा कर देंगे।
वहीँ, यह भी खबर आ रही है कि श्याम रजक बहुत जल्द जदयू का दामन थाम फुलवारी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे है। अगर वो राजद के साथ रहते तो शायद फुलवारी से इस बार भी चुनाव नहीं लड़ पाते क्योंकि, महागठबंधन में यह सीट भाकपा माले के पास है। जहां से माले के गोपाल रविदास विधायक हैं।इसको लेकर ही चर्चा चल रही है कि श्याम रजक एक बार फिर से जदयू में शामिल हो सकते हैं।